Rechercher dans ce blog

Saturday, July 2, 2022

दिल्ली की सड़कों पर नियम तोड़ अब भाग नहीं सकते, सरकार ने बना लिया यह सॉलिड प्लान - News18 हिंदी

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है. दिल्ली सरकार एक ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिसके बाद दिल्ली मोटर वाहन अधनियम से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने वाले परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल की पकड़ से भाग नहीं सकते हैं. दरअसल, दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग अपने प्रवर्तन दलों को मोटरसाइकिल मुहैया कराएगा ताकि उन्हें भारी यातायात जाम वाले इलाकों में तेजी से पहुंचने में मदद मिल सके और जुर्माने से बचकर भागने की कोशिश कर रहे उल्लंघनकर्ताओं का पीछा किया जा सके.

मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन को रोकने के लिए परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों को तैनात किया गया है. परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘विभाग अपने दलों द्वारा प्रवर्तन कार्य को मजबूत करने के लिए 30 मोटरसाइकिल और 10 इनोवा कार को शामिल करेगा. यदि नियम तोड़ने वाले भागने की कोशिश करते हैं तो मोटरसाइकिल की सहायता से उन्हें आसानी से पकड़ा जा सकेगा.’

सीनियर अधिकारी ने कहा कि इन मोटरसाइकिलों और वाहनों को खरीदने के अलावा हम अपने प्रवर्तन विंग में और मैनपावर जोड़ने का भी प्रयास करेंगे. बता दें कि परिवहन विभाग भी बस लेन अनुशासन लागू कर रहा है और मोटर चालकों से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने वाहनों को बसों के लिए निर्दिष्ट लेन में न चलाएं.

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि नये वाहनों की मदद से प्रवर्तन दल और प्रभावी तरीके से अपना कर्तव्य निभा पाएंगे. परिवहन विभाग बस के लिए निर्धाारित लेन संबंधी नियम का अनुपालन सुनिश्चित कर रहा है और इसके तहत अन्य वाहन चालकों से बस लेन में वाहन नहीं चलाने का अनुरोध किया गया. अधिकारियों की मानें तो कर्मियों को जोड़कर प्रवर्तन टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में एक प्रवर्तन दल में चार कर्मी शामिल हैं और प्रत्येक टीम के एक सदस्य को कम करके टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

Tags: Delhi news, Delhi police, Delhi Traffic Advisory

Adblock test (Why?)


दिल्ली की सड़कों पर नियम तोड़ अब भाग नहीं सकते, सरकार ने बना लिया यह सॉलिड प्लान - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...