ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली में वाहनों से वाले प्रदूषण को कम करने के लिए राज्य सरकार ने बगैर वैध प्रदूषण के वाहन मालिकों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक जिन वाहनों के प्रमाण पत्र की मियाद खत्म होने के बाद नवीनीकरण ना करवाने वालों पर सख्ती की जा रही है। हालांकि इनमें लंबे समय से घरों, गैराज में रखे वाहनों को फिलहाल नोटिस नहीं भेजे जा रहे हैं।
फिलहाल दिल्ली में 13 लाख दोपहिया सहित 17 लाख से अधिक वाहन हैं। इनमें करीब तीन लाख कारें बगैर वैध पीयूसी के चल रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि करीब 14 लाख वाहन मालिकों को एसएमएस भेजकर उनसे पूछा है कि एक वैध पीयूसी प्राप्त करें और अगर समय पर मानकों को पूरा नहीं करते हैं तो जुर्माना या सजा हो सकती है। सर्दियों की शुरुआत होने पर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ जाता है। इसे देखते हुए पहले ही वाहन चालकों को संदेश भेजकर हिदायत दी जा रही है।
Delhi: सरकार ने वैध पीयूसी सर्टिफिकेट के लिए बढ़ाई सख्ती, बगैर प्रमाण पत्र के वाहन लेकर बाहर निकले तो होगी कार्रवाई - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment