जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: शराब के नशे में यात्रियों का जीवन खतरे में डालने वालों के विरुद्ध भी इवनिंग स्ट्रोम अभियान कारगर साबित हो रहा है। नशे में वाहन चलाकर पांच यात्रियों का जीवन खतरे में डालने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांचों यात्रियों को दूसरे वाहन की व्यवस्था कर गंतव्य को भेजा। वहीं एक अन्य बाइक सवार को भी नशे में पकड़ लिया। दोनों वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया।
बुधवार को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत के नेतृत्व में टीम ने अभियान चलाया। लोधिया बैरियर के समीप दिल्ली से पिथौरागढ़ पांच सवारी ले कर जा रही आर्टिगा वाहन संख्या यूके 04 टीबी 2744 को रोका। वाहन चालक ललित मोहन निवासी ग्राम ऐराड़ी चौकोड़ी जिला पिथौरागढ़ को नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर लिया। उसका वाहन जब्त कर दिया गया।
वहीं वाहन सवार यात्रियों को दूसरे वाहन में बैठकार गंतव्य को भेजा। इधर एलआर साह रोड में बाइक संख्या यूके 01 बी 6296 में जितेंद्र प्रकाश निवासी सैल पातालदेवी शराब के नशे में मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाइक और आर्टिगा दोनों सीज कर दी गई। टीम में कांस्टेबल सुनील कुमार, रवि शंकर आदि रहे।
शराब पिलाने और पीने वाले 30 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई
जिले में पुलिस की ओर से इवनिंग स्टॉर्म अभियान जारी है। अभियान के तहत पुलिस ने होटल और ढाबों में शराब पीने और पिलाने वाले कुल 30 और मोटर वाहन अधिनियम पर 44 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की। आठ वाहन जब्त भी किए गए। इस दौरान लोगों को नियमों को लेकर जागरूग किया गया।
इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत पुलिस की ओर से जिले भर में अभियान जारी है। होटल, ढाबों, ठेलियों और सार्वजनिक स्थानों में पुलिस चेकिंग कर रही है। इन स्थानों में शराब पीने और पिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वहीं रैस ड्राइविंग आदि नियमों पर भी सख्ती बरती जा रही है। मंगलवार की देर रात पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया। विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने और पिलाने पर 30 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
उनसे 2500 रुपये जुर्माना वसूलते हुए भविष्य में इस तरह की गलती फिर से न करने की हिदायत दी गई। इसके अलावा बगैर हैलमेट, बगैर लाइसेंस और दस्तावेजों के वाहन चलाने पर 44 चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की। आठ वाहन सीज किए गए, जिसमें सात दोपहिया और एक डंपर वाहन शामिल रहा।
Edited By: Prashant Mishra
नशे में यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाला चालक गिरफ्तार, पुलिस ने वाहन किया सीज - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment