Maruti Suzuki का कहना :
Maruti Suzuki का कहना है कि, 'कंपनी फिर से कार की कीमतें बढ़ाने जा रही है। कार की कीमतें इसी महीने से बढ़ जाएगी। इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह तेजी से बढ़ते इनपुट कॉस्ट कीमत बढ़ना ही है। बता दें, बीते 16 महीने में यह पांचवीं बार है जब Maruti की कार की कीमतें बढ़ी है।' कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि, 'पिछले 18 से 24 महीने में तेजी से इनपुट कॉस्ट बढ़े हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्टील, कॉपर, प्लास्टिक, अल्मुनियम, पैलेडियम जैसे रेयर मेटल आदि की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। इनका उपयोग कार बनाने में खूब होता है। जब इनपुट कॉस्ट बढ़ रहा है तो उनकी मजबूरी है कि कीमतों को ग्राहकों को ट्रांसफर करें। उल्लेखनीय है कि किसी भी मोटर वाहन को बनाने में 75 से 78 फीसदी लागत मटेरियल की होती है।'
जल्द होने वाले है सभी वाहन महंगे, कंपनियां बढ़ाएंगी वाहनों की कीमत - राज एक्सप्रेस (Raj Express News)
Read More
No comments:
Post a Comment