Rechercher dans ce blog

Monday, April 18, 2022

टैक्स डिफॉल्टर इनोवा-स्कॉर्पियों वाहन मालिकों की दूसरी सूची जारी, सीआईपी समेत कई संस्थान पर बकाया - News11

दूसरी सूची में 500 वाहन हैं जिस पर रोड टैक्स का बकाया है

सरफराज कुरैशी/ न्यूज11 भारत

राजधानी में वित्तीय वर्ष 2021-22  समाप्त होने के बावजूद टैक्स नहीं जमा करने वाले कमर्शियल वाहन मालिकों पर सख्ती बरती जा रही है. जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश की ओर से टैक्स डिफॉल्टर मैक्सी कैब (इनोवा, स्कॉर्पियो, बोलेरो व सूमो आदि वाहन) की दूसरी सूची जारी की है. दूसरी सूची में 500 वाहन हैं जिस पर रोड टैक्स का बकाया है. इस सूची में सीआईपी कांके, देवकमल हॉस्पिटल, एचसीजी एआर अंसारी कैंसर इंस्टीट्यूट के अलावा कई स्कूल-इंस्टीट्यूट और संस्थान के नाम पर रजिस्टर्ड वाहन शामिल हैं. 500 वाहनों को नोटिस जारी करते हुए डीटीओ ने कहा कि वाहन 4 सॉफ्टवेयर में वाहन के टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है, वे रोड टैक्स के अलावा अगर अतिरिक्त कर बकाया हो तो 7 (सात) दिनों के अंदर परिवहन विभाग के वेबसाइट https://ift.tt/6hV0AvI के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें.

बकाया रोड टैक्स का भुगतान नहीं करने पर संबंधित वाहन मालिकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम 1988 और झारखंड मोटर वाहन करारोपण अधिनियम 2001 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई होगी. डीटीओ ने यह भी कहा कि टैक्स भरने के बावजूद सूची में जिन वाहनों का नाम है वे सभी मान्य कागजात के साथ उनके कार्यालय में संपर्क करें.

पांच दिन पहले जारी हुई थी पहली सूची

रांची डीटीओ कार्यालय से रजिस्टर्ड 500 मैक्सी कैब वाहनों की सूची पांच दिन पहले 13 अप्रैल को जारी की गई थी. अब फिर 500 वाहनों की सूची जारी कर दी गई. मतलब कुल 1000 वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने कहा गया है. पहली सूची की तरह दूसरी सूची में भी कई ऐसे वाहन हैं जो करीब सात सालों से बिना टैक्स चुकाए ही वाहन दौड़ा रहे हैं. डीटीओ ने जारी नोटिस में कहा है कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 एवं झारखंड मोटर वाहन करारोपण अधिनियम 2001 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन जब्ती की प्रक्रिया करने के साथ नीलाम पत्र वाद भी दायर किया जाएगा. 

अन्य वाहनों की सूची भी होगी जारी

रांची डीटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड करीब 3500 कमर्शियल मैक्सी कैब ऐसे हैं जिन पर रोड टैक्स बकाया है. डीटीओ द्वारा वाहन मालिकों के नाम, वाहनों का रजिस्ट्रेशन तिथि, नंबर, कब से बकाया है इसकी पूरी डिटेल जारी की गई है. दो चरण में 1000 वाहनों को टैक्स भरने के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी कर दी गई है. बाकि बचे करीब 2500 वाहनों की भी सूची तैयार की जा रही है. इनके नाम पर भी सार्वजनित नोटिस इश्यू की जाएगी.

Adblock test (Why?)


टैक्स डिफॉल्टर इनोवा-स्कॉर्पियों वाहन मालिकों की दूसरी सूची जारी, सीआईपी समेत कई संस्थान पर बकाया - News11
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...