Rechercher dans ce blog

Thursday, April 28, 2022

Car Insurance के बिना ड्राइविंग करते आए नजर तो भरना पड़ेगा 4,000 रुपये का जुर्माना, इस राज्य ने किया ऐलान - Patrika Hindi News


भारी जुर्माने का प्रवाधान


वहीं अगर आप एक बार जुर्माना भरने के बाद फिर से बिना बीमे के वाहन चलाते पकड़े गए तो आपको 4000/- रुपये का भुगतान करना होगा। नए नियम के तहत आपको भुगतान या 3 महीने तक का कारावास हो सकता है। मोटर बीमा नहीं होने पर अगर आप ड्राइव करते पकड़े गए हैं, तो आपका तत्काल चालान किया जाएगा, जिसका भुगतान ऑफलाइन या ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपना वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए भी कहा जा सकता है। यदि आप इन दस्तावेजों को प्रस्तुत करने में विफल रहते हैं, तो आप पर अतिरिक्त जुर्माना जारी किया जा सकता है।

जुर्माने से कैसे बचें?


इसके लिए आपको सिर्फ कानूनी रूप से यातायात के नियमों का पालन करना होगा। जैसे हॉर्न बजाना सीमित करें। कार चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट पहनें। वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करें या फोन पर बात न करें। नशे में होने पर गाड़ी न चलाएं। तेज गति से वाहन चलाने से बचें। मोटर वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज को सही रखें। अपना रिकॉर्ड हमेशा संभाल कर रखें। सुनिश्चित करें कि आपके पास वैलिड बीमा है।

ये भी पढ़ें : नहीं देखा होगा BMW की Kidney grille वाला ऐसा अनोखा स्कूटर, 144km की टॉप स्पीड के साथ इंटरनेट पर हुआ वायरल

क्या है कार इंश्योरेंस?


कार बीमा एक कार मालिक और एक बीमा कंपनी के बीच समझौता है। फोर व्हीलर इन्शुरन्स आपको प्राकृतिक आपदाओं, सड़क दुर्घटनाओं, चोरी और आग जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाने का कार्य करता है। आप कार बीमा ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको जानना जरूरी है, कि आखिर क्यों कार बीमा होना बेहद अवाश्यक है। तो बता दें, किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में आपके सपनों की कार तहस नहस हो सकती है। इसलिए कार खरीदने के तुरंत बाद कार बीमा करवाना जरूरी है, क्योंकि यह आपको आश्वासन देता है कि अगर कुछ भी गलत होता है तो आपको कवर किया जाता है।

Adblock test (Why?)


Car Insurance के बिना ड्राइविंग करते आए नजर तो भरना पड़ेगा 4,000 रुपये का जुर्माना, इस राज्य ने किया ऐलान - Patrika Hindi News
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...