(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
बीजिंग: 7 अप्रैल को चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2022 के मार्च के अंत तक पूरे चीन में मोटर वाहन स्वामित्व 40.2 करोड़ से अधिक हो गया है। उनमें कारों की संख्या 30.7 करोड़ तक पहुंच गई है। मोटर वाहन के ड्राइवर 48.7 करोड़ हैं, उनमें कार ड्राइवर 45 करोड़ हैं। वर्ष 2022 की पहली तिमाही में पूरे देश में नये पंजीकृत मोटर वाहनों की संख्या 93.4 लाख तक जा पहुंची, और नये लाइसेंस प्राप्त ड्राइवर 77 लाख 58 हजार हुए।
चीन में नयी ऊर्जा वाहनों की संख्या 89 लाख 15 हजार तक पहुंच गयी, जो कारों की कुल संख्या के 2.9 प्रतिशत है। उनमें शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 72 लाख 45 हजार है, जो नयी ऊर्जा वाहनों की कुल संख्या का 81.27 प्रतिशत है। पहली तिमाही में नये पंजीकृत नयी ऊर्जा वाहनों की संख्या 11.1 लाख है, जो नये पंजीकृत मोटर वाहनों का 16.91 प्रतिशत है। गत वर्ष की समान अवधि से 6 लाख 44 हजार की वृद्धि हुई, जिसमें 138.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उनके अलावा पूरे देश में 79 शहरों में 10 लाख से अधिक कारें हैं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में सात शहरों की वृद्धि हुई है। उनमें पेइचिंग में कार का स्वामित्व 60 लाख से अधिक है, छंगतू और छोंगछिंग में कार का स्वामित्व 50 लाख से अधिक है, और सूचो, शांगहाई, चेनचो, शीआन में कार का स्वामित्व 40 लाख से अधिक है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
First Published : 08 Apr 2022, 06:20:01 PM
For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.
पूरे चीन में मोटर वाहन स्वामित्व 40 करोड़ से अधिक हो गया - News Nation
Read More
No comments:
Post a Comment