Rechercher dans ce blog

Tuesday, April 26, 2022

टैक्स डिफॉल्टर 1658 वाहनों को डीटीओ ने जारी किया नोटिस, 7 दिन में बकाया नहीं चुकाने पर होगी कार्रवाई - News11

न्यूज 11 भारत

रांचीः राजधानी में कॉमर्शियल वाहनों पर करोड़ों रुपए बकाया है. ऐसे बकायेदारों से टैक्स वसूली को लेकर डीटीओ कार्यालय सख्त हो गया है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2021-22  समाप्त होने के बावजूद जिन मैक्सी कैब (इनोवा, स्कॉर्पियो, बोलेरो व सूमो आदि वाहन) का टैक्स जमा नहीं हुआ है. उन्हें लगातार नोटिस की जा रही है. सोमवार को भी 168 वाहनों को नोटिस दिया गया है. इसके साथ ही करीब एक सप्ताह में 1568 वाहनों को नोटिस जारी कर दिया गया है. जिन वाहनों को नोटिस जारी किया गया है उनमें प्राइवेट मालिक के साथ संस्था व शिक्षण संस्थान के नाम से भी रजिस्टर्ड है. इस संबंध में डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने कहा कि वाहन मालिक जिनके वाहन 4 सॉफ्टवेयर में वाहन के टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है. वे रोड टैक्स के अलावा अगर अतिरिक्त कर बकाया हो तो 7 (सात) दिनों के अंदर परिवहन विभाग के वेबसाइट https://ift.tt/8EFXsa5 के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करेंगे. मोटर वाहन अधिनियम 1988 एवं झारखंड मोटर वाहन करारोपण अधिनियम 2001 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त कर नीलाम पत्र वाद दायर किया जाएगा. वहीं, जिन्होंने रोड टैक्स भर दिया है फिर भी सूची में नाम है तो उन्हें सभी मान्य कागजात के साथ डीटीओ ने अपने कार्यालय में संपर्क करने कहा है.

करीब 3500 वाहनों पर है टैक्स बकाया

डीटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड करीब 3500 मैक्सी कैब ऐसे हैं जिन पर रोड टैक्स बकाया है. कई वाहन मालिक ऐसे हैं जिन पर वर्ष 2015 से रोड टैक्स बकाया है. डीटीओ ने कहा कि नोटिस देने से कई लोग बकाया रोड टैक्स का भुगतान कर रहे हैं. मगर जो लोग नहीं करेंगे उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.

Adblock test (Why?)


टैक्स डिफॉल्टर 1658 वाहनों को डीटीओ ने जारी किया नोटिस, 7 दिन में बकाया नहीं चुकाने पर होगी कार्रवाई - News11
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...