Rechercher dans ce blog

Wednesday, March 9, 2022

भारत, बांग्लादेश और नेपाल ने मोटर वाहन संधि लागू करने के समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया - News on AIR - NewsOnAIR

भारत, बांग्लादेश और नेपाल की दो दिवसीय BBIN बैठक कल नई दिल्ली में संपन्न हुई। भूटान ने पर्यवेक्षक देश के रूप में बैठक में भाग लिया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यात्री वाहन, व्यक्तिगत वाहन और माल ढ़ुलाई वाहनों के यातायात नियमन के BBIN मोटर वाहन समझौते पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई। उसने कहा कि बैठक में BBIN समझौता ज्ञापन पर भारत, बांग्लादेश और नेपाल द्वारा अंतिम रूप दिया गया। भूटान द्वारा मोटर वाहन समझौता लंबित है। प्रतिनिधिमंडलों ने उच्च स्तर पर की गई प्रतिबद्धताओं का उल्लेख करते हुए इसके कार्यान्वयन को गति देने के लिए जल्द से जल्द समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने व्यापार और लोगों के आपसी संपर्क को सुगम बनाने के लिए निर्बाध आवाजाही संबंधी समझौते को तेजी से संचालित करने के महत्व पर जोर दिया।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्मिता पंत ने जबकि बांग्लादेश के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय के दक्षिण एशिया मामले के महानिदेशक ए.टी.एम. रोकेबुल हक ने किया। नेपाली पक्ष का नेतृत्व वहां के आधारभूत ढ़ांचे और परिवहन मंत्रालय के संयुक्त सचिव केशब कुमार शर्मा ने और भूटानी पर्यवेक्षक दल का नेतृत्व नई दिल्ली में रॉयल भूटानी दूतावास के प्रथम सचिव थिनले नोरबू ने किया।

Adblock test (Why?)


भारत, बांग्लादेश और नेपाल ने मोटर वाहन संधि लागू करने के समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया - News on AIR - NewsOnAIR
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...