जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: सुभाष कुमार Updated Sat, 05 Feb 2022 02:09 PM IST
सार
RSMSSB Motor Vehicle Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को 7 फरवरी, 2022 को जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।ख़बर सुनें
विस्तार
7 फरवरी को जारी होंगे प्रवेश पत्र
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को 7 फरवरी, 2022 को जारी करेगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वह RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने लॉगिन आईडी का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड करना होगा। अन्य किसी भी माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।
परीक्षा की तिथियां
पेपर 1 - 12 फरवरी, 2022 को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक।
पेपर 2 - 12 फरवरी, 2022 को दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक।
पेपर 3 - 13 फरवरी, 2022 को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक।
इन बातों का रखें ख्याल
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा। उम्मीदवार मास्क लगाकर रखें, बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंच जाएं, ताकि भीड़ से बच सकें।
परीक्षा में ये सामाग्री लेकर आएं
उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का प्रवेश पत्र और एक वैद्य पहचान पत्र लेकर आएं। बिना इसके केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अपने साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो और ब्लू या ब्लैक बॉल पेन लेकर आएं। इनके अलावा किसी भी अन्य सामाग्री को ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
RSMSSB Motor Vehicle Exam : राजस्थान मोटर वाहन एसआई भर्ती परीक्षा 12 , 13 फरवरी को होगी, इस तारीख को जारी होंगे प्रवेश पत्र - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment