- ऑनलाइन भी बन रहे कॉन्ट्रेक्ट कैरिज व प्राइवेट सर्विस व्हीकल परमिट
- गुड्स परमिट को भी किया जा चुका है ऑनलाइन
जोधपुर
Published: December 17, 2021 07:49:03 pm
अमित दवे/जोधपुर. परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग लगातार अपनी सेवाओं को ऑनलाइन करने में जुटा हुआ है। वाहनों के गुड्स परमिट की सुविधा को पहले ही ऑनलाइन किया गया। अब कॉन्ट्रेक्ट कैरिज, नेशनल वाहन परमिट और प्राइवेट सर्विस व्हीकल परमिट के आवेदन और प्राप्त करने की सुविधा भी ऑनलाइन कर दी गई है। इससे प्रदेश के वाहन मालिकों को परमिट के लिए परिवहन कार्यालयों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग ने किया नवाचार
‘परमिट सुविधा ऑनलाइन’ करने की बजट घोषणा 2021-22 को पूरा करते हुए वाहन संचालकों को सुविधा दी गई है। इसमें कॉन्ट्रेक्ट कैरिज में नए परमिट, रिनुअल परमिट और डुप्लीकेट परमिट शामिल हैं। साथ ही नेशनल परमिट(चार राज्यों से अधिक में वाहन चलाने के लिए मिलने वाले परमिट) और प्राइवेट सर्विल व्हीकल परमिट के लिए आवेदन ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं।
क्यूआर कोड स्केन कर देख सकते हैं मूल दस्तावेज
ऑनलाइन प्राप्त होने वाले परमिट में क्यूआर कोड और ई-साइन होगा। इसमें यदि मोटर वाहन निरीक्षक और यातायात पुलिस की ओर से वाहन चालक से परमिट दिखाने के लिए कहा जाए तो ऑनलाइन भी दिखाया जा सकता है। परमिट की अवधि जांचने के लिए मोटर वाहन निरीक्षक और यातायात पुलिस क्यूआर कोड को स्केन कर सकते है।
बचेगा समय, मिलेगी लाइनों से निजात
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) परिवहन विभाग की टीम यह काम किया जा रहा है। विभाग परिवहन संबंधित सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने की ओर बढ़ रहा है। हाल ही लर्निंग लाइसेंस, इंटनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस रिनुअल, लाइसेंस डुप्लीकेट, एड्रेस चेंज और सरेंडर ऑफ डीएल की सर्विस ऑनलाइन की जा चुकी है। इससे वाहन संचालक कार्यालयों की विंडो के सामने लगने वाली कतार से भी बच सकेंगे। समय की भी बचत होगी। ये सुविधाएं परिवहन कार्यालयों में जाकर ऑफ लाइन भी ली जा सकती हैं।
फैक्ट फाइल
- 1584 जोधपुर नगरीय परिवहन सेवा में संचालित होने वाले वाहनों को ऑनलाइन परमिट जारी
- 3000 वाहनों को जोधपुर संभाग में स्टेट कैरिज परमिट जारी
- 700 वाहनों को ऑल इंडिया में ऑनलाइन परमिट जारी
ऑनलाइन सुविधा से व्हीकल ऑनर का काम जल्दी होगा, उसे इस कार्य के लिए ऑफिस आने की भी जरुरत नहीं होगा। साथ ही, इस काम में मध्यस्थ की जरुरत नहीं होगी
आरएन बडगुजर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जोधपुर
अगली खबर
परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग ने किया नवाचार - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment