Rechercher dans ce blog

Tuesday, December 7, 2021

MOTOR INSURANCE: गाड़ी नई हो या पुरानी, मोटर व्हीकल इंश्योरेंस कराने से पहले इन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी - Zee Business हिंदी

कोरोना के दौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से वायरस फैलने के डर के कारण पिछले दो साल में पर्सनल व्हीकल की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी है. वो चाहे टू-व्हीलर हो या फिर फोर-व्हीलर, ज्यादातर लोग कोरोना काल में अब खुद का व्हीकल लेना बेहतर समझ रहे हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि मोटर व्हीकल इंश्योरेंस के बारे में आपको सही जानकारी हो.

मोटर व्हीकल इंश्योरेंस क्या है


जैसे हम खुद का इंश्योरेंस कराते हैं, जो हमें बीमारी के दौरान सुरक्षा का कवर देता है. उसी तरह गाड़ियों का भी इंश्योरेंस होता है. इन इंश्योरेंस के अंदर आपकी गाड़ी में होने वाला किसी भी तरह का डैमेज कवर होता है. मोटर व्हीकल इंश्योरेंस गाड़ी के डैमेज और वाहन मालिक की एक्सीडेंटल डेथ कवर करता है. साथ ही वाहन मालिक से थर्ड पार्टी को हुए नुकसान जैसे कि वाहन डैमेज, चोट या फिर मृत्यु को भी कवर करता है. 

motor insurance


मोटर व्हीकल इंश्योरेन्स के स्पेशल फीचर्स

कोई भी इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि, पॉलिसी प्रोवाइडर आपको उस पॉलिसी के तहत कौन–कौन से फीचर्स दे रहा है. ज्यादातर मोटर व्हीकल इंश्योरेंस में कुछ विशेष फीचर्स होते हैं जैसे कि,


1‌.आप मोटर व्हीकल इंश्योरेन्स को ऑनलाइन  खरीद सकते हैं. जिससे समय के साथ इंश्योरेंस ऑफिस के चक्कर लगाने से भी बचते हैं.

‌2. इसी तरह आप अपने प्लान को ऑनलाइन घर बैठे रिन्यू  भी करा सकते हैं. साथ ही अपने प्लान में आप अपनी जरूरत के हिसाब से पॉलिसी को खरीदते या रिन्यू करते समय कुछ फीचर्स घटा या बढ़ा सकते हैं.

‌3. मोटर व्हीकल इंश्योरेन्स आपको सिर्फ एक्सीडेंट ही नहीं बल्कि किसी भी तरह की तोड़फोड़ से होने वाले वाहन को नुकसान और वाहन चोरी को भी कवर करता है. आप वाहन चोरी या गाड़ी के साथ हुई तोड़फोड़ का प्रूफ दिखाकर कैशलैस क्लेम भी हासिल कर सकते हैं.

4‌. अगर आप पॉलिसी के पीरियड के अंदर किसी तरह का क्लेम नहीं करते तब अलग-अलग बीमा कंपनियां अपने प्लांस के अनुसार आपको प्रीमियम देने पर या फिर Feature Add On पर विशेष डिस्काउंट देती हैं. 

मोटर व्हीकल इंश्योरेंस आपको मुसीबत के समय साथ देता है, लेकिन ऐसी कई चीजें हैं जो इसमें कवर नहीं होती.

इन बातों का पता होना है जरूरी

1. अगर आपके पास एक लीगल ड्राइविंग लाइसेंस न हो तो मोटर व्हीकल इंश्योरेंस काम नहीं आएगा. 

2. इसके अलावा अगर ड्राइवर हादसे के समय किसी भी प्रकार के ड्रग्स या नशे में पाया जाता है, तो ये इंश्योरेंस कवर नहीं देगा. 

3. वाहन किसी गैरकानूनी काम में यूज हो तो भी मोटर व्हीकल इंश्योरेंस काम नहीं आता.

Adblock test (Why?)


MOTOR INSURANCE: गाड़ी नई हो या पुरानी, मोटर व्हीकल इंश्योरेंस कराने से पहले इन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी - Zee Business हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...