ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रशांत कुमार झा Updated Sun, 05 Dec 2021 12:16 PM IST
सार
अगर आपने कोई कार या गाड़ी खरीदी है तो उसकी इंश्योरेंस पॉलिसी लेना बेहद जरूरी होता है। बगैर इंश्योरेंस गाड़ी को सड़क पर निकालना खुद को और कानून के लिए भी खतरा है। लोग पॉलिसी लेने से पहले कई तरह के रिसर्च करते हैं। इस दौरान कई सवाल भी पूछे जाते हैं।ख़बर सुनें
विस्तार
आपको किस बीमा पॉलिसी की जरूरत है?- कार की उम्र और उपयोग के आधार पर, किसी को यह तय करना चाहिए कि वे कार के लिए किस प्रकार का बीमा कवरेज चाहते हैं।
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस - मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, इस प्रकार का बीमा अनिवार्य है। यदि कोई पुरानी कार का मालिक है तो यह पर्याप्त पॉलिसी है।
ओन डैमेज कार इंश्योरेंस - यह बीमा है जो पॉलिसीधारक को किसी के वाहन को होने वाले नुकसान और क्षति से बचाता है।
व्यापक कार बीमा - यह किसी के वाहन और थर्ड पार्टी के वाहन के नुकसान और क्षति के खिलाफ प्रोटेक्ट करता है।
कमर्शियल कार इंश्योरेंस - अगर कोई किराए पर अपनी गाड़ी को चलाना चाहता है तो उसके लिए उन्हें कमर्शियल इंश्योरेंस खरीदना जरूरी है। किराए पर चलने वाले वाहनों के लिए यह इंश्योरेंस जरूरी होता है।
आपका जोखिम मूल्यांकन क्या है?- बीमा कंपनियां किसी व्यक्ति की बीमा प्रीमियम दर तय करने के लिए वाहन की उम्र, वाहन का मॉडल, वाहन किस जगह चल रही है जैसी सूचनाएं हासिल करती हैं। इसमें जितना अधिक खतरा होगा, प्रीमियम दर उतनी ही ज्यादा होगी।
कार इंश्योरेंस: पॉलिसी खरीदते समय पूछे जाने वाले सवाल, जिसे जानना आपके लिए भी है जरूरी - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment