Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 24, 2021

TVS Motor का बड़ा एलान: टीवीएस मोटर तमिलनाडु में लगाएगी इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट, 1,200 करोड़ रुपये का करेगी निवेश - अमर उजाला

TVS Motor (टीवीएस मोटर) ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में बड़े निवेश का एलान किया है। भारतीय दोपहिया निर्माता ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। टीवीएस ने यह कदम ओला इलेक्ट्रिक के फ्यूचरफैक्ट्री खोलने के बाद उठाया है। ओला की फ्यूचरफैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बताया जा रहा है।

टीवीएस मोटर अगले चार वर्षों में राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने और भविष्य की टेक्नोलॉजी पर काम करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस संबंध में कोयंबटूर में तमिलनाडु निवेश सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की मौजूदगी में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। इसके मुताबिक, टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन ने गाइडेन्स तमिलनाडु के एमडी और सीईओ पूजा कुलकर्णी आईएएस के साथ दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया। 

टीवीएस मोटर ने एक बयान में कहा, "एमओयू के तहत, टीवीएस मोटर कंपनी अगले चार वर्षों में फ्यूचर टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक वाहनों में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। निवेश मुख्य रूप से नए उत्पादों के डिजाइन, विकास और निर्माण और इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में क्षमता विस्तार के लिए होगा।" 
इस समय, टीवीएस मोटर के पास ईवी श्रेणी में सिर्फ एक इलेक्ट्रिक वाहन है। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत एक लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा है। इस समय यह ई-स्कूटर देश भर के 33 शहरों में उपलब्ध है। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को टक्कर देता है। इस साल सितंबर में, TVS ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की 766 यूनिट बेचीं, जो अपने प्रतिद्वंद्वी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक से काफी ज्यादा है। 
टीवीएस मोटर ने कहा कि समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर मानव संसाधन, बुनियादी ढांचे और समग्र कारोबारी माहौल के मामले में राज्य की क्षमता में उसके दृढ़ विश्वास के अनुरूप था। तमिलनाडु में टीवीएस मोटर से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े छोटे और मध्यम उद्योगों पर भी निवेश का महत्वपूर्ण लाभकारी प्रभाव पड़ेगा।

Adblock test (Why?)


TVS Motor का बड़ा एलान: टीवीएस मोटर तमिलनाडु में लगाएगी इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट, 1,200 करोड़ रुपये का करेगी निवेश - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...