Rechercher dans ce blog

Sunday, November 14, 2021

डिफॉल्टर वाहन मालिक दबाए बैठे हैं रोड टैक्स का 42.41 करोड़ - News11

सरफराज कुरैशी/न्यूज11 भारत

राजधानी में डिफॉल्टर वाहन मालिकों पर सख्ती बरतने की तैयारी जिला परिवहन कार्यालय ने शुरू कर दी है. पहले चरण में चार प्रकार के वाहनों की सूची तैयार की गई है. इसके तहत हेवी गुड्स व्हीकल (ट्रक, हाइवा व डंपर आदि), मीडियम गुड्स व्हीकल (ट्रक 709, 909,1109 आदि), हेवी पैसेंजर और मीडियम पैसेंजर कैटगेरी के 8825 वाहनों को चिह्नित किया गया है. इन वाहनों पर रोड टैक्स के रूप में सरकार का 42 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है. टैक्स डिफॉल्टर कॉमर्शियल वाहन मालिकों से सरकार के बकाया रुपए को वसूलने की तैयारी शुरू की गई है. इसके तहत ऐसे वाहन मालिकों को जिला परिवहन कार्यालय की ओर से नोटिस भेजा जाएगा. नोटिस मिलने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं करने पर मोटर वाहन एक्ट और राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

50 हजार से लेकर 2 लाख तक है बकाया

कई वाहन मालिकों ने सालों से टैक्स जमा नहीं किया है. जिसके कारण वाहन मालिकों के पास 50 हजार से लेकर दो लाख रुपए व इससे अधिक बकाया है. जाहिर है टैक्स नहीं चुकाने का सीधा असर सरकारी खजाने पर पड़ रहा है. इसको देखते हुए जिला परिवहन कार्यालय ने जिन 8825 डिफॉल्टरों की सूची तैयार की है उसे पास सरकार का 42,41,35,630 बकाया है, जिसे वसूलने की तैयारी की गई है.

तीन नोटिस के बाद होगी कार्रवाई

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा डिफॉल्टर वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने के लिए तीन प्रकार से नोटिस भेजे जाएंगे. पहले चरण में परिवहन विभाग की वेबसाइट और अखबारों में विज्ञापन निकालकर वाहन मालिकों को टैक्स जमा करने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद इसके बाद डिमांड नोटिस रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए भेजा जाएगा. इसके बाद भी वाहन मालिक टैक्स जमा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज होगी. 

सड़क पर डिफॉल्टर वाहन मिलते ही होगा जब्त

बकाएदार सभी कमर्शियल वाहन के मालिकों को सार्वजनिक नोटिस देकर भी टैक्स भुगतान का मौका दिया जाएगा. इसके बावजूद टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन अगर सड़क पर नजर आए या कहीं नजर आई तो उसे जब्त कर लिया जाएगा. इस संबंध में डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने कहा कि जिन वाहनों का रोड टैक्स बकाया है वे फौरन जमा कर दें. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़क पर वाहन को जब्त करने के साथ अन्य कार्रवाई भी की जाएगी. 

इन वाहनों पर इस प्रकार है बकाया

वाहन का प्रकार वाहनों की संख्या         बकाया राशि

हेवी गुड्स व्हीकल      6995 37,64,52,373

मीडियम गुड्स व्ही.      1159 2,57,74,259

हेवी पैसेंजर्स व्ही.       391         1,35,21,172

मीडियम पै. व्हीकल     1159   83,87,826

Adblock test (Why?)


डिफॉल्टर वाहन मालिक दबाए बैठे हैं रोड टैक्स का 42.41 करोड़ - News11
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...