पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ शिकंजा कसा है। 24 घंटे में पुलिस ने चालीस हजार रुपये जुर्माना वसूला है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत जिला में 107 वाहनों के चालान काटे हैं। पुलिस ने 40000 रुपये का जुर्माना वसूला है।
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ शिकंजा कसा है। 24 घंटे में पुलिस ने चालीस हजार रुपये जुर्माना वसूला है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत जिला में 107 वाहनों के चालान काटे हैं। पुलिस ने 40000 रुपये का जुर्माना वसूला है। पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जिला भर में शिकंजा कसा है। वहीं पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को न दें। इससे खुद उसकी व अन्य चालकों की जान को नुकसान हो सकता है।
उन्होंने बताया कि जिला भर में पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपट रही है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वाहन चालक संयम के साथ वाहन चलाएं। वाहन चलाते वक्त किसी तरह की कोई लापरवाही न बरतें । सुरक्षित वाहन चलाने से खुद की सुरक्षा तो है ही साथ ही दूसरों की सुरक्षा भी है। जो लोग राह में चल रहे राहगीर हैं या अन्य वाहनों को चला रहे हैं उनकी भी सुरक्षा है। हर व्यक्ति को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी होगी ताकि दुर्घटनाएं कम हों।
सार्वजनिक स्थानों में नहीं रूक रहा धूमपान
सार्वजनिक स्थानों पर पाबंदी के बावजूद भी धूमपान नहीं रुक रहा है। लोग बिना किसी खौफ के सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने 24 घंटे में ऐसे लोगों के खिलाफ भी शिकंजा कसा है। पुलिस ने धूमपान निषेध के तहत 11 लोगों के चालान काटे हैं और उनसे 700 रुपये का जुर्माना वसूला है। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान न करें। यह पूरी तरह से निषेध है। न मानने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।
कांगड़ा पुलिस ने 24 घंटे में मोटर वाहन अधिनियम के तहत काटे 185 वाहनों के चालान - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment