Rechercher dans ce blog

Saturday, November 20, 2021

दिल्ली में मात्र 17 दिन में सैकड़ों वाहन चालकों का कटा करोड़ों रुपये का चालान, आप भी न करें ये गलती - दैनिक जागरण

नई दिल्ली, प्रेट्र। PUC certificate violations: दिल्ली में अगर वाहन चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए और वैध प्रदूषण सर्टिफिकेट (valid PUC certificate) अपने पास लेकर चलिए। दिल्ली परिवहन विभाग की टीमों ने एक से 17 नवंबर के बीच साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक का चालान काटा है। विभाग ने बताया कि 17 नवंबर तक करीब 3,500 वाहनों का चालान काटा गया है। इस अवधि में 3.34 पीयूसी प्रमाण पत्र भी जारी किए गए हैं।

दरअसल, शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली परिवहन विभाग ने वैध पीयूसी प्रमाण पत्र के बिना गाड़ी चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। परिवहन विभाग की टीमें सड़कों पर तैनात कर दी गई हैं और वैध पीयूसी प्रमाण पत्र की जांच कर रही हैं। जिन वाहन चालकों के पास वैध पीयूसी प्रमाण नही है उसके खिलाफ दस हजार रुपये का चालान काटा जा रहा है।

अक्टूबर में काटे गए थे 9.5 करोड़ रुपये से अधिक के चालान

परिवहन विभाग ने बताया कि अक्टूबर महीने में कुल आठ लाख 25 हजार 681 वाहनों की जांच की गई थी और 9.5 करोड़ रुपये से अधिक के 9,522 चालान जारी किए। विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, अक्टूबर महीने में आठ लाख से अधिक लोगों प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण पत्र जारी किए गए।  

बता दें कि मोटर वाहन अधिनियम, 1993 के अनुसार, जिन वाहन चालकों के पास वैध पीयूसीसी प्रमाण पत्र नही है उसके खिलाफ धारा 190 (2) के तहत चालान किया जा सकता है। छह महीने तक की कैद या 10,000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। वाहन चालकों का तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा सकता है।

परिवहन विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के मध्य तक दिल्ली में बिना वैध पीयूसी के लगभग 17.71 लाख वाहन चल रहे थे। दिल्ली में कुल 1.34 करोड़ पंजीकृत वाहन हैं। परिवहन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली 50 से अधिक टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें पेट्रोल पंप या जिधर से अधिक वाहन गुजरते हैं वहां पर तैनात की गई हैं।

Adblock test (Why?)


दिल्ली में मात्र 17 दिन में सैकड़ों वाहन चालकों का कटा करोड़ों रुपये का चालान, आप भी न करें ये गलती - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...