
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में टीवीएस इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाना चाहैत है जिस वजह से एक अलग ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करना चाहती है। कंपनी के बोर्ड ने इसके लिए इजाजत दे दी है, हाल ही में टीवीएस ने इस बात की जानकारी दी है। वर्तमान में कंपनी सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की बिक्री करती है जिसे जनवरी 2020 में लाया गया था।

वर्तमान में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री देश के 33 शहरों में की जाती है। आईसी इंजन वाले वाहन की उपलब्धता के मुकाबले यह बेहद कम है और ऐसे में कंपनी इसमें विस्तार करने की योजना लेकर आई है। टीवीएस के अधिकारियों ने बताया कि निकट भविष्य में कंपनी द्वारा कई नए उत्पाद लाये जायेंगे, यह सब्सिडरी इस बिजनेस को आसान व विस्तार करने की छूट प्रदान करेगा।

हाल ही में कंपनी ने टाटा पॉवर से भी हाथ मिलाया है। टीवीएस मोटर भी अब देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन तैयार करने में जुट गई है। टाटा पॉवर से समझौता के तहत, दोनों कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करेंगी। वहीं टीवीएस मोटर के चुनिंदा जगहों पर सोलर पॉवर तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

टीवीएस का लक्ष्य देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में तेजी लाने के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तृत नेटवर्क तैयार करना है। दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए रेगुलर एसी चार्जिंग और डीसी फास्ट-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का नेटवर्क स्थापित करेंगी। इसके साथ ही नए इलेक्ट्रिक वाहन लाने पर भी जोर दिया जाएगा ताकि कंपनी अपनी पकड़ भी बना सके।

वहीं TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी ग्राहकों को टाटा पॉवर द्वारा टीवीएस मोटर ग्राहक कनेक्ट ऐप और टाटा पॉवर ईजेड चार्ज ऐप के माध्यम से चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंच प्रदान की जाएगी। यह चार्जिंग स्टेशन उन 25 इलाकों में भी लगाए जाएंगे जहां टीवीएस ने आने वाले समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में, टीवीएस ई-स्कूटर दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, पुणे, कोच्चि, कोयंबटूर, हैदराबाद, सूरत, विजाग, जयपुर और अहमदाबाद में उपलब्ध हैं।

टीवीएस मोटर ने घोषणा की थी कि कंपनी अगले दो-तीन साल में टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों की एक नई रेंज पेश करेगी। कंपनी इन वाहनों को 5kW से 25kW क्षमता की रेंज में उतारेगी। कंपनी ने दावा किया है कि वह अगले दो साल में भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। पिछले कुछ सालों में इस सेगमेंट कई नई कंपनियों ने प्रवेश किया है।

इसके साथ ही पहले से स्थापित कंपनियां जैसे हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही इस क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। वहीं कैब सर्वस प्रदान करने वाली ओला भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्षेत्र में उतर चुकी है और जल्द ही इलेक्ट्रिक कार भी लाने की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी में से एक टीवीएस अपने आप को पीछे नहीं रखना चाहती है।

बात करें कंपनी के एकमात्र स्कूटर टीवीएस आईक्यूब की तो इसकी बिक्री अच्छी चल रही है और अपने सेगमेंट की बजाज चेतक को पीछे छोड़ दिया था। ऐसे में कंपनी आक्रामक रूप से इसका प्रचार प्रसार करेगी तो बिक्री में और भी उछाल आ सकता है, कंपनी ने अगले कुछ महीनों में टीवीएस आई क्यूब का अपग्रेड भी लाने वाली है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
टीवीएस मोटर सहित पूरे इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, साथ है अब तक कई राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति ला चुके हैं और कई राज्य जल्द ही लाने वाले हैं। ऐसे में टीवीएस को इलेक्ट्रिक वाहनों को एक नई पहचान देकर इस मौके को जरुर भुनाना चाहिए।
TVS Motor इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार करेगी एक अलग ब्रांड, जानें क्यों - ऑटो न्यूज - DriveSpark
Read More
No comments:
Post a Comment