नए ड्राइविंग लाइसेंस में अब यह व्यवस्था होगी कि अगर किसी ने अंगदान भी किया है तो उसकी जानकारी भी डीएल पर दर्ज होगी। वहीं डीएल व आरसी पर दर्ज क्यूआर कोड को स्कैन करते ही चालक व वाहन से संबंधित सभी जानकारी स्मार्ट फोन की स्क्रीन पर दिखाई देंगी।
नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। देश की राजधानी दिल्ली में अब क्यूआर कोड वाली आरसी और डीएल होंगे। परिवहन विभाग ने क्यूआर (क्वीक रिस्पांस) बेस्ड डीएल और आरसी जारी करने का फैसला लिया है। विभाग ने डीएल व आरसी पर दर्ज सूचनाओं का नया डिजाइन तैयार कर लिया है। सबकुछ ठीक रहा तो इस माह या अगले माह तक इसे लांच कर दिया जाएगा।
नए ड्राइविंग लाइसेंस में अब यह व्यवस्था होगी कि अगर किसी ने अंगदान भी किया है तो उसकी जानकारी भी डीएल पर दर्ज होगी। वहीं डीएल व आरसी पर दर्ज क्यूआर कोड को स्कैन करते ही चालक व वाहन से संबंधित सभी जानकारी आपके स्मार्ट फोन की स्क्रीन पर दिखाई देंगी। इसे परिवहन विभाग के वाहन (गाड़ियों का साफ्ट वेयर) व सारथी (डीएल का साफ्टवेयर) से लिंक किया जाएगा, जिससे आरसी या डीएल पर कोई चालान हुआ हो या जब्त किया गया है तो उसकी जानकारी तुरंत मिल जाएगी। आरसी, डीएल में बदलाव को लेकर यह कदम केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम एक्ट में बदलाव के बाद लिया गया है।
दरअसल केंद्र सरकार पूरे देश में एक जैसे डिजाइन वाले डीएल व आरसी लागू करना चाहती है। अभी कई राज्य कागत पर ही आरसी जारी कर देते हैं। इसलिए एक्ट में यह बदलाव करके सभी राज्यों में लागू किया जा रहा है। फिलहाल यह बड़े शहरों से शुरू किया जा रहा है।
दिल्ली परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राजधानी में अभी प्लास्टिक कार्ड पर एक माइक्रोचिप के साथ लाइसेंस जारी किया जाता है। कई बार यह मामला सामने आया है कि यातायात नियम तोड़ने पर जब डीएल जब्त हो जाता है तो लोग कंप्यूटर के जरिए वैसे ही प्लास्टिक कार्ड पर दूसरे डीएल जारी करा लेते हैं। उसके आधार पर वाहन चलाते रहते हैं, मगर क्यूआर कोड बेस्ड में पहले तो नकली लाइसेंस नहीं बनवा पाएंगे। क्योंकि सभी एक यूनिक क्यूआर कोड होगा जिसका डुप्लीकेट तैयार करना मुश्किल है। अगर उससे मिलता जुलता बनवा भी लेते है तो जांच में ट्रैफिक पुलिस क्यूआर कोड स्कैन करते ही उसे पकड़ लेगी। अभी इस तरह के नकली लाइसेंस पकड़ना आसान नहीं है। दिल्ली परिवहन विभाग ने डीएल व आरसी के डिजाइन में बदलाव के साथ अब उसकी डिलीवरी में भी तेजी लाने पर काम कर रही है।
New MV Act: अब आपके वाहन की RC में उपलब्ध होगी आपकी जन्म कुंडली - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment