संवाद सूत्र, साहिया: साहिया-क्वानू मोटर मार्ग पर तारली खड्ड के पास ट्रैक्टर ट्राली चालक हादसे का शिकार होने से बचा। शुक्रवार दरके पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इन दिनों हालत यह है कि पूरे दिन रह-रहकर पत्थर बरसने से साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो रहा है।
साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर पिछले दस दिन से पहाड़ दरकने से मलबा गिर रहा है, इसके चलते पांच दर्जन से अधिक गांवों का आवागमन प्रभावित है। मोटर मार्ग पर किमी चार तारली खड्ड के पास पत्थर गिरने से रोड को पार करने में हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। साहिया-क्वानू मोटर मार्ग पर भी जजरेड पहाड़ी जैसे हालात हो गए हैं। शुक्रवार को कालसी निवासी सूरत सिंह ट्रैक्टर ट्राली में बजरी भरकर जा रहे थे। वाहन जैसे ही तारली खड्ड के पास पहुंचा, अचानक दरके पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में आ गया। पत्थर लगने की वजह से कुंडा टूट गया, जिससे टै्रक्टर ट्राली से अलग हो गया और चालक उसे लेकर आगे बढ़ गया। इस घटना के बाद हालांकि कई पत्थर नीचे गिरे, जिससे ट्राली क्षतिग्रस्त हो गई।
साहिया क्वानू मोटर मार्ग से तारली, पाजिटीलानी, चंदेऊ, सुरेऊ, उभरेऊ, जिसाऊ, बौहा, नराया, गबेला, हाजा, दसेऊ, कोथी, ढकियाराना, अष्टी, आरा, भंजरा, पंचरा, अष्टाड, लोरली आदि गांवों के ग्रामीण सफर करते हैं, लेकिन शुक्रवार को दिनभर पत्थर गिरने से ग्रामीण खतरा उठाकर मलबे को पैदल पार करते रहे। दिनभर आवागमन प्रभावित रहा। उधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह का कहना है कि दो जेसीबी लगाकर मलबा हटाया जा रहा है।
Edited By: Jagran
पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में आया वाहन क्षतिग्रस्त - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment