न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पिथौरागढ़ Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Wed, 20 Oct 2021 04:11 PM IST
सार
पिथौरागढ़ के बुंगा गांव निवासी ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) विनोद चंद ने गांव में ही ईष्टदेवता के मंदिर का निर्माण कराया है। मंदिर में 20 अक्तूबर को प्राण प्रतिष्ठा होनी थी। इसके लिए उन्होंने नेपाल से कुल पुरोहित बुलाए थे।हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है - फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
पिथौरागढ़ के बुंगा गांव निवासी ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) विनोद चंद ने गांव में ही ईष्टदेवता के मंदिर का निर्माण कराया है। मंदिर में 20 अक्तूबर को प्राण प्रतिष्ठा होनी थी। इसके लिए उन्होंने नेपाल से कुल पुरोहित बुलाए थे। बताया जा रहा है कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुल पुरोहितों ने चंदों की परंपरा के अनुसार पहले कर्णप्रयाग में स्नान करने की सलाह दी थी।
दो दिन पूर्व विनोद चंद अपने गांव के रघुवीर सिंह, नरेंद्र चंद, आठगांव शिलिंग निवासी दीवान चंद, नेपाल से आए पुरोहित दीपक अवस्थी व मदन मोहन जोशी और नेपाल निवासी दल बहादुर बिष्ट के साथ कर्णप्रयाग गए थे। बुधवार की सुबह कर्णप्रयाग से लौटते समय सुबह छह बजे उनकी कार (सीएच01एजेड9744) मुवानी इंटर कॉलेज से दो सौ मीटर आगे अनियंत्रित होकर सैकड़ों फुट गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में बुंगा निवासी विनोद चंद पुत्र विक्रम चंद, रघुवीर सिंह पुत्र कुंवर चंद, नरेंद्र चंद पुत्र कल्याण चंद, नेपाल के खिमाली निवासी दीपक अवस्थी पुत्र शिव दत्त और मदन मोहन जोशी पुत्र किशन दत्त की मौत हो गई, जबकि दीवान चंद पुत्र मोती चंद, दल बहादुर बिष्ट पुत्र राम सिंह बिष्ट घायल हो गए। वाहन को खाई में गिरता देख आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे।
थल थाना पुलिस और राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस से पिथौरागढ़ अस्पताल भेजा। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने मृतकों का पंचनामा भरा। दुर्घटना की सूचना के बाद डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में वाहन दुर्घटना ग्रस्त, रिटायर ब्रिगेडियर सहित पांच की मौत, दो घायल - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment