Rechercher dans ce blog

Sunday, October 24, 2021

पुरानी वस्तुओं को इकट्ठा कर संरक्षित कर रहा पुडुचेरी का यह व्यक्ति, कलेक्शन में 50 साल से भी ज्यादा... - TV9 Bharatvarsh

पुरानी वस्तुओं को इकट्ठा कर संरक्षित कर रहा पुडुचेरी का यह व्यक्ति, कलेक्शन में 50 साल से भी ज्यादा पुराने बर्तन शामिल

बचपन से सामानों को इकट्ठा कर रहे अयन्नार (फोटो- ANI)

केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में एक व्यक्ति अयन्नार पुराने जमाने की वस्तुओं (एंटीक) को इकट्ठा कर उसे संरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें पिछले 50 सालों में तमिल पूर्वजों द्वारा इस्तेमाल में लाईं गई तांबे और पीतल के बर्तन भी शामिल हैं. उनके संग्रह में कई घरेलू सामान शामिल हैं. अयन्नार बताते हैं कि वे इन सामानों को बचपन से इकट्ठा कर रहे हैं. ये सामान कई जगहों से लाए गए हैं.

अयन्नार ने जिन पुराने सामानों को इकट्ठा किया है, उनमें चाय की केतली, पुराने गिलास, प्लेट, बड़े-छोटे बर्तन, बाल्टी और घरेलू उपयोग में आने वाले अन्य सामान भी शामिल हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं इन पुराने समय की वस्तुओं को बर्बाद होने से बचाना चाहता हूं और उसे संरक्षित करना चाहता हूं. मैं साल में एक बार इन्हें छात्रों के लिए डिस्प्ले के तौर पर लगाता हूं.”

इसी महीने दुर्लभ और ऐतिहासिक प्राचीन वस्तुएं रखने का दावा करने वाले केरल में चेरथला के मूल निवासी मावुंकल को केरल पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था. अपराध शाखा व्यापारी के खिलाफ कई लोगों से 10 करोड़ रुपए ठगने की शिकायतों की जांच कर रही है. इसके बाद केरल राज्य पुरातत्व विभाग और मोटर वाहन विभाग (एमवीडी) ने व्यापारी मोनसन मावुंकल के घर से मिली वस्तुओं और महंगी कारों का निरीक्षण किया था.

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, पुरातत्व विभाग और मोटर वाहन विभाग ने मावुंकल के घर पर अपना निरीक्षण पूरा कर लिया है और वे जांच एजेंसी को रिपोर्ट सौंपेंगे. अपराध शाखा की जांच से पता चला कि मावुंकल द्वारा दावा की गई अधिकांश ‘प्राचीन’ वस्तुएं स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाई गई थी और कलाकृतियों की जांच के लिए पुरातत्व विभाग को लगाया गया था.

मोटर वाहन विभाग ने प्राचीन वस्तु फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी के आवास पर मिले करीब 12 विदेशी वाहनों के दस्तावेजों का निरीक्षण किया था. केरल की विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को काफी घेरने की कोशिश की और आरोप लगाया था कि मावुंकल के कथित तौर पर आईपीएस अधिकारियों, शीर्ष नौकरशाहों और नेताओं से करीबी संबंध हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में अमित शाह का ऐलान, 2 साल में मेट्रो, जम्मू एयरपोर्ट का विस्तार, जानें और क्या-क्या किया वादा

ये भी पढ़ें- भारतीय नागरिक अफगानिस्तान से लौटने का कर रहे इंतजार, पत्र लिखकर केंद्र से लगाई गुहार, मदद करो सरकार

Adblock test (Why?)


पुरानी वस्तुओं को इकट्ठा कर संरक्षित कर रहा पुडुचेरी का यह व्यक्ति, कलेक्शन में 50 साल से भी ज्यादा... - TV9 Bharatvarsh
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...