ख़बर सुनें
ऋषिकेश। टिहरी जिले नरेंद्रनगर ब्लॉक और पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक के पर्वतीय रुटों पर नियमों को ताक पर मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोयी जा रही है। वहीं इन रुटों पर सवारी वाहनों पर क्षमता दोगुनी सवारियां बैठाकर फर्राटा भर रहे हैं। वाहनों की छतों पर भी सवारियां बैठाई जा रही है। संभागीय परिवहन विभाग नियमों को धज्जियां उड़ा रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के बजाय चैन की नींद सोया हुआ है।
विज्ञापन
गूलर-पावौकी देवी रोड पर बांसकाटल के पास लोडर पलटने से 14 बच्चों के घायल होने की घटना से संभागीय परिवहन विभाग की निगरानी व्यवस्था की एक बार पोल खुल गई है। नरेंद्रनगर ब्लॉक अंतर्गत गूलर-पावकी देवी मोटर मार्ग, शिवपुरी-तिमली, मुन्नाखाल-चमराड़ा देवी मोटर मार्ग, भरपूर मोटर मार्ग और यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत लक्ष्मणझूला-नीलकंठ-कांडी मोटर मार्ग, लक्ष्मणझूला-सिलोगी मोटर मार्ग, तूनखाल-तिमली मोटर मार्ग, तूनखाल- खरदूणी मोटर मार्ग, तिलधारखाल-यमकेश्वर मोटर मार्ग और विथ्याणी-यमकेश्वर मोटर मार्ग आदि आंतरिक मार्गों पर धड़ल्ले से मालवाहक वाहनों पर सवारियों बैठाया जाता है। जबकि मैक्सी टैक्सी में सवारियां भेड़ बकरियों की तरह भरी जा रही है। लेकिन विभाग इससे पूरी तरह से बेखबर है। परिवहन विभाग के अधिकारी यदा कदा ही कार्रवाई के लिए दफ्तरों से बाहर निकलते हैं।
विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। जिसके कारण ब्रांच रुटों पर चेकिंग अभियान चलाने में परेशानी आती है। लेकिन फिर भी अब ब्रांच रुटों पर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले वाहनों पर चालान और सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
एनके ओझा, एआरटीओ टिहरी।
विभाग की ओर से सभी रुपटों पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है। मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोने और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों पर चालन की कार्रवाई की जाती है।
- अभिलाष गैरोला, परिवहन कर अधिकारी, कोटद्वार।
गूलर-पावौकी देवी रोड पर बांसकाटल के पास लोडर पलटने से 14 बच्चों के घायल होने की घटना से संभागीय परिवहन विभाग की निगरानी व्यवस्था की एक बार पोल खुल गई है। नरेंद्रनगर ब्लॉक अंतर्गत गूलर-पावकी देवी मोटर मार्ग, शिवपुरी-तिमली, मुन्नाखाल-चमराड़ा देवी मोटर मार्ग, भरपूर मोटर मार्ग और यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत लक्ष्मणझूला-नीलकंठ-कांडी मोटर मार्ग, लक्ष्मणझूला-सिलोगी मोटर मार्ग, तूनखाल-तिमली मोटर मार्ग, तूनखाल- खरदूणी मोटर मार्ग, तिलधारखाल-यमकेश्वर मोटर मार्ग और विथ्याणी-यमकेश्वर मोटर मार्ग आदि आंतरिक मार्गों पर धड़ल्ले से मालवाहक वाहनों पर सवारियों बैठाया जाता है। जबकि मैक्सी टैक्सी में सवारियां भेड़ बकरियों की तरह भरी जा रही है। लेकिन विभाग इससे पूरी तरह से बेखबर है। परिवहन विभाग के अधिकारी यदा कदा ही कार्रवाई के लिए दफ्तरों से बाहर निकलते हैं।
विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। जिसके कारण ब्रांच रुटों पर चेकिंग अभियान चलाने में परेशानी आती है। लेकिन फिर भी अब ब्रांच रुटों पर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले वाहनों पर चालान और सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
एनके ओझा, एआरटीओ टिहरी।
विभाग की ओर से सभी रुपटों पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है। मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोने और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों पर चालन की कार्रवाई की जाती है।
- अभिलाष गैरोला, परिवहन कर अधिकारी, कोटद्वार।
मालवाहक वाहनों में ढोयी जा रही सवारी, चैन की नींद सोया विभाग - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment