Rechercher dans ce blog

Thursday, September 30, 2021

पीटर रेहड़े उड़ा रहे मोटर व्हीकल एक्ट की धज्जियां - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, संगरूर

जुगाड़ से तैयार किए गए पीटर रेहड़े समेत कई जुगाड़ू वाहन मोटर व्हीकल एक्ट की धज्जियां उड़ा रहे हैं। साधारण इंजन पर लकड़ी की बॉडी लगाकर बनाए गए पीटर रेहड़े सड़कों पर अपनी धाक जमाए हुए हैं। गांवों के खेतों से निकलकर अब सड़कों पर दौैड़ते आम दिखाई देते हैं। इन्हें सामान की लोडिंग-अनलोडिंग सहित अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। परिवहन विभाग इन पर कार्रवाई करने के लिए जहां प्रयास करने में जुटा है, लेकिन इसके बावजूद इनकी बढ़ती तादाद विभाग के प्रयासों के सामने काफी बढ़ी है। इन वाहनों का न तो रजिस्ट्रेशन होता है व न ही किसी तरह का कोई फिटनेस सर्टीफिकेट।

उल्लेखनीय है कि जिले के जुगाड़ू वाहनों की गिनती लगातार बढ़ रही है और इन्हें व्यवसायिक वाहन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाने लगा है। नियमानुसार हर व्यावसायिक वाहन के लिए फिटनेस सर्टीफिकेट बेहद जरूरी है, जबकि यह जुगाड़ू वाहन किसी भी रूप से फिटनेस सहित अन्य शर्तों को पूरा नहीं करते हैं। ट्रैफिक नियमों का सरेआम उल्लंघन करके चलने वाले इन वाहनों पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह किसी भी समय भयानक हादसे का सबब बन सकते हैं। ऐसे जर्जर वाहनों में हेड लाइट, रिफ्लेक्टर, फॉग लाइट, बैक लाइट, हार्न दुरुस्त न होने के साथ ही यह वाहन ध्वनि व वायु प्रदूषण के बारे में तय किए गए मापदंडों को भी पूरा नहीं करते।

--------------------

सड़कों पर नहीं दौड़ सकते पीटर रेहड़े

खेतों में कामकाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पीटर रेहड़े अब शहर की सड़कों पर निकल आए हैं। हर दिन इनका इस्तेमाल किया जा रहा है। इन पीटर रेहड़ों का इस्तेमाल सरासर नियमों का उल्लंघन हैं। सड़क हादसों को रोकने के लिए हाई कोर्ट की तरफ से भी पीटर रेहड़े पर पूर्ण तौर पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद इनका सड़कों पर सरेआम दौड़ना ट्रैफिक पुलिस व जिला परिवहन अथारिटी की लापरवाही को दर्शाता है। ---------------------

बंद होना चाहिए पीटर रेहड़ों का निर्माण

ट्रैफिक नियम जागरूकता कमेटी के सदस्य सुरिदर कुमार ने कहा कि इस बाबत कई बार जुगाड़ू वाहनों का मुद्दा कमेटी की बैठक में उठाया गया है। पीटर रेहड़ा या अन्य प्रकार के जुगाडू वाहनों को तुरंत विभाग द्वारा जब्त कर लिया जाता है। साथ ही यह जुगाड़ू वाहन बनाने वालों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि इनका निर्माण सिरे से रोका जा सके। विभाग की सख्ती के बावजूद इन वाहनों की गिनती बढ़ रही है। कितु इसे और मजबूत किया जाएगा, ताकि किसी भी रूप से जुगाडू वाहन सड़कों पर न उतर सकें। --------------------- पीटर रेहड़ा छीन चुका है मासूम की मुस्कान

सड़कों पर दौड़ते पीटर रेहड़े किस प्रकार जिंदगी के लिए काल बन सकते हैं इसका सबूत जुलाई 2020 में लहरागागा की थाई बस्ती में पीटर इंजन से हादसे की शिकार हुई दस वर्षीय लवप्रीत कौर की हालत को देखकर मिलता है। पीटर रेहड़ा को पड़ोसी ने प्लॉट में खड़ा करके बिजली सप्लाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था। दस वर्षीय लवप्रीत व अन्य बच्चे इस प्लॉट में पीटर रेहड़े पर चढ़कर खेल रहे थे। इस दौरान इंजन भी चालू था कि अचानक लवप्रीत की चुन्नी इस इंजन में फंस गई और कुछ ही सेकेंड में सिर के बालों समेत पूरी चमड़ी खोपड़ी से अलग हो गई। बेशक लवप्रीत की जान इस हादसे में बच गई, लेकिन इस हादसे का दर्द आज भी वह सहन कर रही है।

----------------------

लगातार जारी चेकिग, तुरंत कर रहे कार्रवाई

रिजनल परिवहन अथारिटी अधिकारी करणवीर सिंह छीना का कहना है कि पीटर रेहड़ा, अन्य जुगाड़ू वाहन सहित अन्य वाहनों की चेकिग लगातार जारी है। किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं है। गत दिनों भी क्लब रोड पर पीटर रेहड़े को जब्त किया गया है। ऐसे ही लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। लोगों की सुरक्षा की खातिर विभाग द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


पीटर रेहड़े उड़ा रहे मोटर व्हीकल एक्ट की धज्जियां - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...