दमोह27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिव्यांग धरमचंद।
मोट्रेड साइकिल की चाहत में कार्यक्रम में पहुंचे एक दिव्यांग को मोटर वाहन तो नहीं मिला, लेकिन बाहर खड़ी उसकी ट्राई साइकिल जरूर गायब हो गई। कार्यक्रम से बैरंग वापस लौटने के बाद जब दिव्यांग अपनी ट्राई साइकिल के पास पहुंचा तो वहां से उसकी ट्राई साइकिल गायब थी।
शहर के अस्पताल चौराहा के पास मानस भवन में शुक्रवार दोपहर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के माध्यम से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण का वितरण किया जाना था। इस कार्यक्रम के अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल व अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल थे।
इस कार्यक्रम में करीब एक सैकड़ा से अधिक दिव्यांगों को मोटर वाहन और अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए, लेकिन दर्जनों दिव्यांग ऐसे भी थे जिन्हें वहां से बैरंग लौटना पड़ा। इन्हीं में से एक था शहर के बजरिया वार्ड 5 में रहने वाला धरामचन्द अहिरवार। दिव्यांग धरमचन्द को भी मोटर वाहन नहीं मिला और उसकी ट्राई साइकिल भी गायब हो गई।
बाहर निकला तो गायब थी ट्राई साइकिल
दोनों पैरों से दिव्यांग धरमचंद ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि मानस भवन में मोटर वाहन नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। सूची में उसका भी नाम था, लेकिन उसे वाहन नहीं मिल पाया। निराश होकर जब वह भवन से बाहर निकला और जहां उसने अपनी ट्राई साइकिल खड़ी की थी वहां पर पहुंचा, तो उसने देखा कि उसकी ट्राई साइकिल वहां नहीं है। इसके बाद से ही वह आसपास सभी जगह ट्राई साइकिल खोज रहा है, लेकिन उसे पता नहीं, उसकी ट्राई साइकिल कहां गायब हो गई।
दिव्यांगों को सहायक उपकरण का किया जा रहा था वितरण: मोट्रेड साइकिल लेने पहुंचे दिव्यांग की ट्राई साइकिल चोरी... - दैनिक भास्कर
Read More
No comments:
Post a Comment