Rechercher dans ce blog

Sunday, September 12, 2021

पीआरवी के 15 वाहनों में अत्याधिक डीजल खर्च पर जांच की आंच - दैनिक जागरण

अंबेडकरनगर: अपराध नियंत्रण एवं मुसीबत में जनता को त्वरित मदद पहुंचाने वाली पीआरवी के संचालन में डीजल अधिक खर्च होने पर जांच की आंच पड़ गई है। यहां के 15 पीआरवी वाहनों ने बीते अगस्त माह में 5196 किलोमीटर चलने में चार लाख 74 हजार 222 रुपये का डीजल उपभोग किया है। निर्धारित सीमा से अधिक डीजल की खपत की जांच के लिए यहां एएसपी हरेंद्र यादव आगामी 14 सितंबर को यहां पहुंचेंगे।

शासन स्तर पर फ्लीट मैनेजमेंट से संबंधित समीक्षा के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संचालित पीआरवी वाहनों द्वारा तय सीमा से काफी अधिक ईंधन खर्च किया जाना मिला है। डायल-112 के अपर पुलिस महानिदेशक ने जनपद स्तर पर इन वाहनों में ईंधन की खपत और आपूर्ति पर नियमित समीक्षा नहीं किए जाने का संदेह जताया है। गत अगस्त माह में निर्धारित सीमा से अधिक ईंधन खर्च करने वाले पीआरवी वाहनों को अपर पुलिस महानिदेशक ने चिन्हित किया है। इसकी जांच के लिए प्रदेश स्तर पर दो एएसपी, एक सीओ, एक सहायक रेडियो अधिकारी और पुलिस मोटर वाहन अधिकारी को जांच सौंपी है। नामित इन पांचों अधिकारियों को जांच के लिए जिला आवंटित करते हुए दस दिनों में 11 बिदुओं पर अत्याधिक ईंधन खपत करने वाले पीआरवी वाहनों का परीक्षण करने का प्रोफार्मा दिया है। इसमें वाहन की पंजीयन संख्या, बनने की तारीख, ईंधन लेने की मात्रा, ईंधन की धनराशि, उक्त माह में इवेंट व चला गया किलोमीटर, रूटचार्ट के अनुसार पेट्रोलिग और निर्धारित दूरी, बीटीएस के अनुसार चली गई दूरी, ईंधन औसत व जीपीएस का प्रतिशत परखा जाएगा।

इन पीआरवी वाहनों की होगी जांच : अगस्त माह में अत्याधिक डीजल खर्च करने के मामले में पीआरवी के 15 वाहनों की जांच में वाहन संख्या 1661, 1662, 1664, 1667, 1669, 1672, 1675, 1681, 1682, 1686, 1689, 1690, 2550, 2551 और 2552 शामिल हैं। इन वाहनों ने एक माह में 300 किलोमीटर से अधिक दूरी चलने में 30 हजार रुपये से अधिक का डीजल खपत किया है।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


पीआरवी के 15 वाहनों में अत्याधिक डीजल खर्च पर जांच की आंच - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...