Dulhan Par FIR: अपनी शादी के दिन दुल्हन ने ऐसा काम किया कि उसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. दरअसल, पुलिस ने 23 वर्षीय एक दुल्हन और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मोटर वाहन कानून के तहत एक मामला दर्ज किया है. उक्त महिला अपने विवाह समारोह स्थल जाने के दौरान एक चलती SUV के बोनट पर बैठी थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जानकारी पुणे पुलिस ने मंगलवार को दी.Also Read - Dulhan Ka Shadi Se Inkar: छह फेरे के बाद दुल्हन का शादी से इनकार, आधी रात बुलानी पड़ी पंचायत; दिल्चस्प है मामला...

लोनी कालभोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सासवड जा रहा था, जहां शादी समारोह का आयोजन किया गया था. जबकि वीडियो सुबह उस समय बनाया गया था जब वाहन पुणे-सासवड रोड पर यहां दिवे घाट जा रहा था. Also Read - Talli Hua Dulha: टल्ली होकर शादी करने पहुंचा दूल्हा, देख गुस्सा गई दुल्हन, किया कुछ ऐसा देखती रह गई दुनिया

अधिकारी ने बताया, ‘महिला चलते वाहन के बोनट पर बैठी थी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था. हमने मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों और आईपीसी की धाराओं के तहत महिला, वीडियोग्राफर और चालक सहित वाहन में सवार अन्य लोगों के खिलाफ मामला आपदा प्रबंधन अधिनियम, महाराष्ट्र कोविड विनियमन अधिनियम आदि के तहत दर्ज किया है. उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना था.’ Also Read - Dulhe Ka Pajama: ढीला था नाड़ा, जयमाला के बाद गिरा दूल्हे का पजामा, शरमा गई दुल्हन | देखें Viral Video

(इनपुट: भाषा)