Rechercher dans ce blog

Tuesday, July 13, 2021

Maharashtra: SUV कार की बोनट पर बैठकर दुल्हन पहुंची मंडप, VIDEO के VIRAL होने के बाद पुलिस ने दर्ज... - TV9 Hindi

रास्ते में जिसने भी यह दृश्य देखा हैरान रह गया. दुल्हन या उसके किसी भी परिजन को उसकी जान की जरा भी चिंता नहीं थी. दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया में अब जमकर वायरल हो रहा है.

Maharashtra: SUV कार की बोनट पर बैठकर दुल्हन पहुंची मंडप, VIDEO के VIRAL होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

दुल्हन और उसके साथ कुछ और लोगों के खिलाफ मोटर वाहन कानून का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है.

अक्सर लोग कुछ अलग करने के चक्कर में कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं कि उन्हं कानून और नियमों का भी ख्याल नहीं रह जाता. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है. यहां एक दुल्हन ने शादी समारोह में पहुंचने के लिए एक खास अंदाजा अपना. दुल्हन गाड़ी के बोनट पर बैठकर शादी हाल में पहुंची. रास्ते में जिसने भी यह दृश्य देखा हैरान रह गया. दुल्हन या उसके किसी भी परिजन को उसकी जान की जरा भी चिंता नहीं थी. दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया में अब जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय दुल्हन और उसके साथ कुछ और लोगों के खिलाफ मोटर वाहन कानून का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जानकारी कि शुभांगी नाम कि लड़की शादी करने जा रही है थी वह कार की बोनट पर बैठकर शादी हाल पहुंची.

लोनी कालभोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सासवड जा रहा था, जहां शादी समारोह का आयोजन किया गया था, पुलिस के मुताबिक लड़की का यह वीडियो सुबह उस समय बनाया गया था जब वाहन पुणे-सासवड रोड पर यहां दिवे घाट जा रहा था.

अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला चलते वाहन के बोनट पर बैठी थी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था. हमने मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों और आईपीसी की धाराओं के तहत महिला, वीडियोग्राफर और चालक सहित वाहन में सवार अन्य लोगों के खिलाफ मामला आपदा प्रबंधन अधिनियम, महाराष्ट्र कोविड विनियमन अधिनियम आदि के तहत दर्ज किया है. उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना था.’’

यह भी पढ़ें- आतंक का पाठ पढ़ाने के लिए कानपुर में टेरर क्लास रूम खोलने का था प्लान, ATS की पूछताछ में अल कायदा के आतंकियों का खुलासा

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Kanwar Yatra: कोरोना के चलते रद्द की गई कांवड़ यात्रा, उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला

Adblock test (Why?)


Maharashtra: SUV कार की बोनट पर बैठकर दुल्हन पहुंची मंडप, VIDEO के VIRAL होने के बाद पुलिस ने दर्ज... - TV9 Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...