धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Traffic Police Challan, सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ा है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। वहीं अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती बरत रही है व चालान काट रही है। कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। नाके लगाने के साथ-साथ पैट्रोलिंग भी कर रही है। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम, अवैध खनन अधिनियम व धूमपान निषेध अधिनियम की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 39300 रुपये जुर्माना 24 घंटे में वसूल किया है। लोगों को आगाह किया है कोविड-19 के दौरान नियमों व कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। यातायात नियमों की अवहेलना, अवैध खनन व नशे के कारोबारियों पर पुलिस नुकेल कस रही है।
पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया पुलिस ने जिलेभर में मोटर वाहन अधिनयिम की उल्लंघना के 228 चालान किए हैं और इससे करीब 34200 रुपये जुर्माना वसूला है। इसी तरह से अवैध खनन अधिनियम का कुल एक चालान कर पांच हजार रुपये जुर्माने के तौर पर प्राप्त किए हैं। धूमपान निषेध अधिनियम के तहत एक चालान हुआ, जिससे 100 रुपये जुर्माना वसूला गया।
उन्होंने कहा इस वक्त यह आपदा का समय है। आपदा के इस दौर में कोई भी नियमों की अवहेलना न करें। काननू तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं है। कानून तोड़ने वाले व नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।
उन्होंने बताया कि समाज का सहयोग मिल रहा है। पुलिस अपना काम अच्छे से कर पा रही है। अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। जिला भर में कोविड-19 के खिलाफ जंग जारी है। इसके साथ -साथ अन्य अपराधों के खिलाफ भी पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभा रही है। उन्होंने सभी लोगों से कोविड-19 नियमों की पालना करने का आह्वान किया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
कर्फ्यू में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे वाहन चालक, पुलिस ने किए 228 चालान - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment