Rechercher dans ce blog

Friday, April 9, 2021

गोवा सरकार ने टाला नया मोटर वाहन कानून लागू करने का फैसला - Patrika News

गोवा सरकार ने टाला नया मोटर वाहन कानून लागू करने का फैसला

By: S F Munshi

Published: 09 Apr 2021, 08:15 PM IST

गोवा सरकार ने टाला नया मोटर वाहन कानून लागू करने का फैसला
पणजी
गोवा सरकार ने मोटर वाहन कानून के तहत नए बदलावों को एक मई से लागू करने के अपने फैसले को टालने का निर्णय किया है। इन नए बदलावों में यातायात उल्लंघनों के लिए भारी जुर्माना लगाना शामिल है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पत्रकारों को बताया कि केंद्रीय कानून मोटर वाहन चलाने वालों के लिए सख्त है और महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने इसके कार्यान्वयन पर फिलहाल रोक लगाने का फैसला किया है।
परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने इस हफ्ते घोषणा की थी कि नया मोटर वाहन कानून एक मई से लागू किया जाएगा। सावंत ने कहा कि कानून को लागू करने की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, हम अपने फैसले के बारे में केंद्र और उच्चतम न्यायालय को सूचित करेंगे। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सदानंद तानावडे ने राज्य सरकार से कोविड-19 महामारी की स्थिति पर विचार करते हुए इस कानून को लागू करने पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।
बीजेपी अध्यक्ष सदानंद तनावड़े के राज्य सरकार से अपील की थी कि वह नए नियम को कुछ दिन के लिए स्थगित कर दें क्योंकि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और इस स्थिति पर गौर किया जाना चाहिए। इसके बाद नए एक्ट को स्थगित करने का फैसला लिया गया।
तानावडे ने कहा कि लोग महामारी के कारण पहले ही वित्तीय दबाव से जूझ रहे हैं और यातायात उल्लंघनों के लिए भारी जुर्माना वसूलने से उन पर और असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि भारी जुर्माना लगाने से सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरूकता आएगी। इसके बजाय सरकार को यातायात नियमों और उनका पालन करने की जरूरत के बारे में जनता को जागरूक करना चाहिए।

Let's block ads! (Why?)


गोवा सरकार ने टाला नया मोटर वाहन कानून लागू करने का फैसला - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...