Rechercher dans ce blog

Monday, March 22, 2021

पुलिस को जल्द मिलेंगे 392 वाहन चालक - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सीतापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस को जल्द ही 392 वाहन चालक मिलने जा रहे हैं। सीतापुर पुलिस मोटर वाहन ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस व पीएसी से आए आरक्षियों को वाहन चालक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन जवानों की 45 दिन की ट्रेनिंग 15 फरवरी से शुरू हुई है। ट्रेनिंग में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पुलिस जवानों को शामिल किया गया है।
विज्ञापन

एसपीएमवीओ आलोक श्रीवास्तव ने इन जवानों के लिए रिजर्व ड्राइवर कोर्स के नाम से 45 दिन का विशेष कोर्स डिजाइन किया है। इस कोर्स में विशेष तौर पर जवानों को हाईटेक हो रहे वाहनों के संचालन का भी कोर्स कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में हल्के वाहन, मध्यम व हैवी वाहन, जिनमें कार, बोलेरो, जिप्सी, ट्रक व बसें सभी तरह की फ्लीट शामिल हैं।
इनका कोर्स कराया जा रहा है। जवानों के लिए नियमित पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण केंद्र में बिजली से चलने वाले वाहनों के कट मॉडलों के जरिये सभी तरह के वाहनों की कार्यशैली, बारीक तकनीक की जानकारी दी जा रही है। एसपीएमवीओ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस तरह का प्रशिक्षण और कहीं नहीं है। संपूर्ण पाठ्यक्रम के साथ ही जवानों को अच्छा भोजन, मेस सुविधा, खेल व्यवस्था आदि भी दी जा रही है।
जवानों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें प्रदेश के विभिन्न जिलों व पुलिस की विभिन्न इकाइयों में भेज दिया जाएगा। एसपीएमवी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का निरीक्षण करने के लिए एडीजी लॉजिस्टिक बीके मौर्या भी पहुंचे थे। उन्होंने जवानों के प्रशिक्षण व केंद्र का निरीक्षण भी किया।
पहले तीन माह का होता था प्रशिक्षण
पुलिस जवानों को चालक का प्रशिक्षण पहले तीन माह का कराया जाता था, लेकिन चालकों की कमी को देखते हुए यह समय घटना कर अब 45 दिन कर दिया गया है। एसपीएमवीओ आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में पुलिस के पास वाहन चालकों की कमी है। इसी को देखते हुए अब चालक प्रशिक्षण समय घटाकर तीन माह के बजाय 45 दिन कर दिया गया है।
सात हजार जवान ले चुके ट्रेनिंग
यूपी-112 को इसी प्रशिक्षण केंद्र ने चालक दिए हैं। विभागीय जानकार बताते हैं कि यूपी डायल-112 को अब तक करीब सात हजार पुलिस व होमगार्ड जवानों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वहां पिछले दिनों ही मुख्य आरक्षी परिवहन के 272 जवान प्रशिक्षण हासिल कर चुके हैं।

Let's block ads! (Why?)


पुलिस को जल्द मिलेंगे 392 वाहन चालक - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...