Rechercher dans ce blog

Sunday, March 21, 2021

जेकेआरटीसी के बेड़े से बाहर होंगे 15 वर्ष पुराने वाहन - अमर उजाला

ख़बर सुनें

जम्मू। जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (जेकेआरटीसी) के बेड़े से 15 वर्ष पुराने वाहन बाहर होंगे। वर्तमान में कारपोरेशन के पास ऐसे 84 वाहन हैं, जिनमें से 80 को कंडम घोषित कर दिया गया है। सिर्फ चार वाहन परिचालन में शामिल हैं। इन्हें भी कंडम करने की तैयारी चल रही है। वहीं स्टेट मोटर गैरेज के पास 100 ऐसे वाहन हैं, जिन्हें कंडम घोषित कर दिया गया है। अब इनकी निलामी की तैयारी चल रही है।
विज्ञापन

सरकारी विभागों में एक अप्रैल 2022 से 15 वर्ष पुराने वाहनों के पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इसे लेकर प्रस्ताव पास किया है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद यह नई व्यवस्था लागू होगी। जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के बेड़े में 15 वर्ष से ऊपर 84 वाहन हैं। हालांकि कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद डाटा बताता है कि कारपोरेशन के पास 847 वाहन हैं, जिसमें 485 वाहन 10 से 25 वर्ष पुराने हैं। 2022 तक वाहनों की संख्या और बढ़ जाएगी। कारपोरेशन पुराने वाहनों के स्थान पर नए वाहनों की भी खरीद कर रहा है। वर्तमान में 500 के करीब नए वाहनों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
हमारे पास 100 के करीब 15 वर्ष से पुराने वाहन हैं, जिन्हें हमने कंडम घोषित कर दिया है। अब जल्द ही इन वाहनों की नीलामी होगी। कंडम हुए वाहनों की जगह पर नए वाहन खरीदने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी। 2022 तक सरकारी विभागों में 15 साल से पुराने वाहनों को हटाने की योजना चल रही है।
जाकिर हुसैन चौधरी, डायरेक्टर स्टेट मोटर गैरेज

Let's block ads! (Why?)


जेकेआरटीसी के बेड़े से बाहर होंगे 15 वर्ष पुराने वाहन - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...