Rechercher dans ce blog

Sunday, March 28, 2021

नाइट डोमिनेशन में 139 जगहों पर चेकिग कर 1990 वाहनों की जांच की - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, हिसार:

अपराधों को रोकने के लिए रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाके और गस्त पार्टियों को तैनात करके संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच की गई। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस कर्मचारी तैनात रहे। इस दौरान करीब 1990 छोटे-बड़े वाहनों की गहनता से जांच की गई। अभियान के तहत नियम और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। नाइट डोमिनेशन के दौरान नाकों को चेक कर बिना वजह बाहर घूमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पुलिस ने नाइट डोमिनेशन चेकिग अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, हिस्ट्रीशीटर आदि को चेक किया। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, धर्मशालाओं, होटल, बाजार व भीड़-भाड़ वाले स्थानों की भी चेकिग की गई। नाइट डोमिनेशन के दौरान कुल 139 सार्वजनिक स्थान को तथा 1990 छोटे बड़े वाहनों को चेक किया गया। इस चैंकिग के दौरान 17 वाहनों के चालान किए गए और 4 वाहनों को इंपाउंड किया गया। 71 व्यक्तियों के अजनबी पर्चे काटे गए। मोटर वाहन अधिनियम व स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत 34 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। उप पुलिस महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा के निर्देशानुसार नाइट डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों से 103 बोतल शराब बरामद कर संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। जुआरियों के खिलाफ संबंधित थाना में कार्रवाई कर जुआ में प्रयोग 17,680 रुपये बरामद किए। एसपी बलवान सिंह राणा ने अपील की है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिए गए मास्क पहनने संबधित निर्देशो की पालना कर सामाजिक दूरी बनाए। अगर किसी को भी अपने निवास स्थान के आस पास किसी संदिग्ध व्यक्ति, नशा करने वाले या नशे का व्यापार करने वाले, अवैध शराब बेचने वाले आदि का पता चले तो तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी में सूचना दें।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


नाइट डोमिनेशन में 139 जगहों पर चेकिग कर 1990 वाहनों की जांच की - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...