Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 7, 2022

अगर नहीं कराया का वाहनों का Fitness Certificate Renewal तो हो जाए सतर्क, 1 लाख रुपये तक पहुंचा जुर्माना - Patrika Hindi News

ये भी पढ़ें : कैसे काम करती है कार की वारंटी, और एक्सटेंड करने पर कितना होता है फायदा, जानिए सब कुछ

इस विषय पर ऑटो चालकों और कैब संचालकों का कहना है, कि इस फैसले से उनके हितों को ठेस पहुंच रही है। प्रतिदिन 50 रुपये का जुर्माना लगाने वाला नया मोटर वाहन नियम एक असहनीय बोझ बन गया है। वहीं शहर (Hyderabad) के एक ऑटो चालक को 92,100 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया है, जिसमें रिन्यूअल और प्रमाणपत्र समाप्त होने के दिन से प्रति दिन 50 रुपये का जुर्माना शामिल है।

ये भी पढ़ें : Car Discount June: जून में इन कारों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, महज 4.50 लाख रुपये है शुरुआती कीमत


बता दें, तेलंगाना ऑटो एंड मोटर वेलफेयर यूनियन के महासचिव एम दयानंद ने कहा कि एपी, तमिलनाडु और केरल सहित कुछ राज्य 1 अप्रैल से जुर्माना वसूल रहे थे, चूंकि फिटनेस प्रमाणपत्रों के नवीनीकरण के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है, इसलिए आरटीए ने राज्य सरकार को 50 रुपये प्रति दिन से 10 रुपये प्रति दिन का जुर्माना संशोधित करने का प्रस्ताव भेजा है, लेकिन राज्य ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया है।

फिलहाल, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने आदेश पर रोक लगा दी है। “कई स्कूल बसों ने अभी तक अपने फिटनेस प्रमाणपत्रों को नवीनीकृत नहीं किया है। कोविड -19 के दौरान, इन बसों को शेड तक सीमित कर दिया गया था। अगर उन्हें अपने प्रमाणपत्रों को नवीनीकृत करना है, तो शैक्षणिक संस्थानों को विलंब शुल्क के रूप में प्रति वर्ष 18,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

Adblock test (Why?)


अगर नहीं कराया का वाहनों का Fitness Certificate Renewal तो हो जाए सतर्क, 1 लाख रुपये तक पहुंचा जुर्माना - Patrika Hindi News
Read More

Monday, June 6, 2022

हार्न बजाने पर कटेगा 12 हजार तक का चालान! जानें मोटर व्हीकल एक्ट के नियम - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सड़क हादसों पर रोक लगाने ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं, वहीं कुछ ऐसे नियम भी हैं, जिसको अगर किसी ने नजर अंदाज किया तो कम से कम 10 हजार रुपये से अधिक के चालान कटने की गुंजाईश हो जाती है। सड़क सुरक्षा बढ़ाने और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए कड़े ट्रैफ़िक नियम बनाए गए है। इन नियमों के उल्लंघन पर भारी दंड इस लिए लगाए जाते हैं ताकि चालक सड़क पर गलती करने से बचें।

हार्न बजाने पर कटेगा 12 हजार का चालान

संसोधित यातायात नियम के अनुसार अगर कोई ड्राइवर सड़क पर प्रेशर हार्न का उपयोग करते पाया जाता है तो उसको 10 हजार रुपये का चालान भरना पड़ेगा, वहीं अगर नो हार्न जोन पर कोई व्यक्ति हार्न बजाते पकड़ा जाता है तो उसे 2 हजार रुपये का चालान भरना पड़ेगा।

डेंजरस ड्राइविंग

डेंजरस ड्राइविंग भारत में वाहन चालकों द्वारा की जाने वाली सबसे आम ट्रैफिक गलतियों में से एक है। डेंजरस ड्राइविंग की समस्या पर अंकुश लगाने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए इसके विरुद्ध सख़्त नियम बनाए गए हैं। जिनका उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन मालिकों पर भारी जुर्माना लगाती है।

डेंजरस ड्राइविंग पर छह महीने से एक साल तक की कैद या 1,000-5,000 रुपये का जुर्माना है। इतना भारी जुर्माना लोगों को डेंजरस ड्राइविंग करने से पहले दो बार सोचने पर मजबूर कर देता है।

ओवर स्पीडिंग

ओवर स्पीडिंग भारतीय सड़कों पर दुर्घटना के प्रमुख कारणों में से एक है। इसके विरुद्ध भी कठोर यातायात नियम बनाए गए हैं जिनका उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भरना पड़ता है। इनका पालन करवाने के लिए सड़कों पर कई गति परीक्षण कैमरों को लगाया गया है, जिससे तेज गति से जिससे तेज गति से चलने वाले वाहनों की पहचान की जा सके। एक हल्के मोटर वाहन चालक को तेज गति से पकड़े जाने पर 1,000 - 2,000 तक के जुर्माने का भुगतान करना पड़ता है। मध्यम यात्री या मालवाहक वाहनों के चालकों के लिए यह जुर्माना 2,000 - 40,000 रुपये है।

Edited By Atul Yadav

Adblock test (Why?)


हार्न बजाने पर कटेगा 12 हजार तक का चालान! जानें मोटर व्हीकल एक्ट के नियम - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Sunday, June 5, 2022

कारों में Android Auto से लेकर Touchsrcreen Infotainment तक कम किए जा रहे हैं फीचर्स, इन कंपनियों पर पड़ रहा असर - Patrika News


हाल ही में, हमने भारत में कई कार निर्माताओं द्वारा कई प्रकार के बदलाव देखे हैं, जिनमें से स्कोडा एक है। स्कोडा ने हाल ही में भारत में अपने कुशाक, स्लाविया लाइन-अप के लिए एक अपडेट की घोषणा की है, जो जून से लागू हो गया है। स्कोडा ने हाल ही में अपनी भारतीय डीलर बिरादरी को अवगत कराया है कि कुशाक और स्लाविया के एम्बिशन और स्टाइल वेरिएंट के आगामी डिस्पैच वर्तमान में उपलब्ध 10-इंच के बजाय 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएंगे।

skoda_slavia-blue-amp.jpg

ये भी पढ़ें : Tata Harrier, Safari और Nexon खरीदने पर जून में मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

कंपनी ने इस पुष्टि के साथ एक आधिकारिक बयान साझा किया है, जिसमें बताया गया कि "निरंतर सेमी-कंडक्टर की कमी के कारण हमने अपनी भारत 2.0 स्ट्रेटेजी के तहत आने वाली कारों में कुछ मामूली अपडेट किए हैं, ताकि हमारे ग्राहकों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी स्कोडा ग्राहकों को उनके डीलरों द्वारा फीचर अपडेट से अवगत कराया जाएगा।"

ये भी पढ़ें : कमाल का फीचर! Mahindra Scorpio-N में मिलेगी Highest Command Seating, जानिए क्या होती है इसकी खासियत

bmw_colour__car-amp.jpg

चिप्स की कमी के कारण कई अन्य देशों में ऑटोमोबाइल निर्माताओं को कुछ हफ्तों के लिए अपने कारखाने अस्थायी रूप से बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थिति अब इतनी खराब हो गई है कि बीएमडब्ल्यू अपने वाहनों को इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले फीचर के बिना ग्राहकों को डिलीवर कर रही है, वहीं कुछ देशों में वाई-फाई फीचर भी हटा दिया गया है।


इसके साथ ही ज्यादा मांग वाली सभी हुंडई कारों को अब सिर्फ एक चाबी के साथ डिलीवर किए जाने की खबर है। इस कदम से प्रभावित होने वाले मॉडल क्रेटा ('एस' और टॉप वैरिएंट ) अल्काज़र (सभी वैरिएंट) आई20 (एस्टा और टॉप वैरिएंट) और आई20 एन लाइन हैं। हुंडई द्वारा यह महत्वपूर्ण उपाय केवल अस्थायी है, और हुंडई लगभग 6 महीने के भीतर ग्राहकों को दूसरी स्मार्ट चाबी भेजेगी।

Adblock test (Why?)


कारों में Android Auto से लेकर Touchsrcreen Infotainment तक कम किए जा रहे हैं फीचर्स, इन कंपनियों पर पड़ रहा असर - Patrika News
Read More

कारों में Android Auto से लेकर Touchsrcreen Infotainment तक कम किए जा रहे हैं फीचर्स, इन कंपनियों पर पड़ रहा असर - Patrika Hindi News


हाल ही में, हमने भारत में कई कार निर्माताओं द्वारा कई प्रकार के बदलाव देखे हैं, जिनमें से स्कोडा एक है। स्कोडा ने हाल ही में भारत में अपने कुशाक, स्लाविया लाइन-अप के लिए एक अपडेट की घोषणा की है, जो जून से लागू हो गया है। स्कोडा ने हाल ही में अपनी भारतीय डीलर बिरादरी को अवगत कराया है कि कुशाक और स्लाविया के एम्बिशन और स्टाइल वेरिएंट के आगामी डिस्पैच वर्तमान में उपलब्ध 10-इंच के बजाय 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएंगे।

skoda_slavia-blue-amp.jpg

ये भी पढ़ें : Tata Harrier, Safari और Nexon खरीदने पर जून में मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

कंपनी ने इस पुष्टि के साथ एक आधिकारिक बयान साझा किया है, जिसमें बताया गया कि "निरंतर सेमी-कंडक्टर की कमी के कारण हमने अपनी भारत 2.0 स्ट्रेटेजी के तहत आने वाली कारों में कुछ मामूली अपडेट किए हैं, ताकि हमारे ग्राहकों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी स्कोडा ग्राहकों को उनके डीलरों द्वारा फीचर अपडेट से अवगत कराया जाएगा।"

ये भी पढ़ें : कमाल का फीचर! Mahindra Scorpio-N में मिलेगी Highest Command Seating, जानिए क्या होती है इसकी खासियत

bmw_colour__car-amp.jpg

चिप्स की कमी के कारण कई अन्य देशों में ऑटोमोबाइल निर्माताओं को कुछ हफ्तों के लिए अपने कारखाने अस्थायी रूप से बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थिति अब इतनी खराब हो गई है कि बीएमडब्ल्यू अपने वाहनों को इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले फीचर के बिना ग्राहकों को डिलीवर कर रही है, वहीं कुछ देशों में वाई-फाई फीचर भी हटा दिया गया है।


इसके साथ ही ज्यादा मांग वाली सभी हुंडई कारों को अब सिर्फ एक चाबी के साथ डिलीवर किए जाने की खबर है। इस कदम से प्रभावित होने वाले मॉडल क्रेटा ('एस' और टॉप वैरिएंट ) अल्काज़र (सभी वैरिएंट) आई20 (एस्टा और टॉप वैरिएंट) और आई20 एन लाइन हैं। हुंडई द्वारा यह महत्वपूर्ण उपाय केवल अस्थायी है, और हुंडई लगभग 6 महीने के भीतर ग्राहकों को दूसरी स्मार्ट चाबी भेजेगी।

Adblock test (Why?)


कारों में Android Auto से लेकर Touchsrcreen Infotainment तक कम किए जा रहे हैं फीचर्स, इन कंपनियों पर पड़ रहा असर - Patrika Hindi News
Read More

कारों में Android Auto से लेकर Touchsrcreen Infotainment तक कम किए जा रहे हैं फीचर्स, इन कंपनियों पर पड़ रहा असर - Patrika News


हाल ही में, हमने भारत में कई कार निर्माताओं द्वारा कई प्रकार के बदलाव देखे हैं, जिनमें से स्कोडा एक है। स्कोडा ने हाल ही में भारत में अपने कुशाक, स्लाविया लाइन-अप के लिए एक अपडेट की घोषणा की है, जो जून से लागू हो गया है। स्कोडा ने हाल ही में अपनी भारतीय डीलर बिरादरी को अवगत कराया है कि कुशाक और स्लाविया के एम्बिशन और स्टाइल वेरिएंट के आगामी डिस्पैच वर्तमान में उपलब्ध 10-इंच के बजाय 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएंगे।

skoda_slavia-blue-amp.jpg

ये भी पढ़ें : Tata Harrier, Safari और Nexon खरीदने पर जून में मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

कंपनी ने इस पुष्टि के साथ एक आधिकारिक बयान साझा किया है, जिसमें बताया गया कि "निरंतर सेमी-कंडक्टर की कमी के कारण हमने अपनी भारत 2.0 स्ट्रेटेजी के तहत आने वाली कारों में कुछ मामूली अपडेट किए हैं, ताकि हमारे ग्राहकों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी स्कोडा ग्राहकों को उनके डीलरों द्वारा फीचर अपडेट से अवगत कराया जाएगा।"

ये भी पढ़ें : कमाल का फीचर! Mahindra Scorpio-N में मिलेगी Highest Command Seating, जानिए क्या होती है इसकी खासियत

bmw_colour__car-amp.jpg

चिप्स की कमी के कारण कई अन्य देशों में ऑटोमोबाइल निर्माताओं को कुछ हफ्तों के लिए अपने कारखाने अस्थायी रूप से बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थिति अब इतनी खराब हो गई है कि बीएमडब्ल्यू अपने वाहनों को इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले फीचर के बिना ग्राहकों को डिलीवर कर रही है, वहीं कुछ देशों में वाई-फाई फीचर भी हटा दिया गया है।


इसके साथ ही ज्यादा मांग वाली सभी हुंडई कारों को अब सिर्फ एक चाबी के साथ डिलीवर किए जाने की खबर है। इस कदम से प्रभावित होने वाले मॉडल क्रेटा ('एस' और टॉप वैरिएंट ) अल्काज़र (सभी वैरिएंट) आई20 (एस्टा और टॉप वैरिएंट) और आई20 एन लाइन हैं। हुंडई द्वारा यह महत्वपूर्ण उपाय केवल अस्थायी है, और हुंडई लगभग 6 महीने के भीतर ग्राहकों को दूसरी स्मार्ट चाबी भेजेगी।

Adblock test (Why?)


कारों में Android Auto से लेकर Touchsrcreen Infotainment तक कम किए जा रहे हैं फीचर्स, इन कंपनियों पर पड़ रहा असर - Patrika News
Read More

Kurukshetra News: वाहन व सारथी पोर्टल से उठाया जा सकता है 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ - अमर उजाला

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा। कुरुक्षेत्र। वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से आधार आधारित 22 फेसलेस सेवाओं का लाभ आमजन को दिया जा ...